अल्पसंख्यक के दर्जे से मुस्लिम होंगे बाहर? आंकड़े बता सीएम को चिट्ठी

कानपुर। मुस्लिमों को अल्पसंख्यक के दायरे से बाहर रखे जाने की मांग उठाते हुए भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक ने इस बाबत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर आंकड़ों के माध्यम से मुस्लिमों को अल्पसंख्यक नहीं बल्कि द्वितीय बहुसंख्यक घोषित किए जाने की बात कही है।
बृहस्पतिवार को भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक सिमरनजीत सिंह की ओर से मुस्लिमों को अल्पसंख्यकों के दायरे से बाहर किए जाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी गई चिट्ठी में कहा है कि देश में 2 फीसदी आबादी ही अल्पसंख्यक मानी जा सकती है। जबकि अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त कर विभिन्न सुविधाये हासिल कर रहे मुस्लिमों की देश में आबादी 30 प्रतिशत के भी कही ज्यादा तक जा पहुंची है।
उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम आबादी देश के कई हिस्सों में 50 फीसदी से लेकर 70 प्रतिशत के करीब तक जा पहुंची है। ऐसे हालातों के चलते मुस्लिमों को अल्पसंख्यक के दर्जे से बाहर किया जाना समय की मांग है।
मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में बीजेपी नेता ने मुस्लिमों को तथाकथित अल्पसंख्यक बताया है।