आखिर राहुल गांधी के आवास पर क्यों पहुंचे मुकेश अंबानी - जानिए वजह

आखिर राहुल गांधी के आवास पर क्यों पहुंचे मुकेश अंबानी - जानिए वजह

नई दिल्ली। मुंबई से दिल्ली पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी अचानक से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को अपने बेटे की शादी का निमंत्रण पत्र दिया।

गौरतलब है कि अक्सर राहुल गांधी अपने भाषणों में अदानी और अंबानी उद्योगपतियों का नाम लेकर मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इसी बीच आज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी मुंबई से नई दिल्ली पहुंचे और वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास 10 जनपद पर पहुंच गए । मुकेश अंबानी के अचानक से राहुल गांधी के आवास पर पहुंचने की खबर के बाद सभी लोगों की उत्सुकता इसमें बढ़ गई कि मुकेश अंबानी राहुल गांधी के घर क्यों आए।

बाद में स्पष्ट हुआ कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की 12 जुलाई को शादी होनी है। इसी सिलसिले में मुकेश अंबानी अचानक से राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे और उन्हें शादी का निमंत्रण दिया। दरअसल 12 जुलाई को अनंत अंबानी की शादी , 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई को शादी का रिसेप्शन होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top