मुज़फ्फरनगर की विधानसभा सीटों पर कौन किस पर भारी- देखें खबर

मुज़फ्फरनगर की विधानसभा सीटों पर कौन किस पर भारी- देखें खबर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश चुनाव में आज मतगणना सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड के बाद सपना कश्यप 12300 से भी ज्यादा से आगे, पुरकाजी विधानसभा सीट पर 6 राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार लगभग 2279 वोट से आगे, मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर 9 राउंड के बाद विक्रम सैनी 1772 वोट से आगे, मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट पर 7 राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी राजपाल बालियान 5072 वोट से आगे, मीरापुर विधानसभा सीट पर 6 राउंड के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी 120 वोटों से आगे, शहर विधानसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी सौरभ स्वरूप 7 राउंड के बाद 25664 वोट से आगे चल रहे हैं। खबर लिखे जाने तक यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से 400 सीटों पर रुझान सामने आया है। इनमें से 262 सीटों पर बीजेपी, 126 सीटों पर समाजवादी पार्टी, 6 सीटों पर बसपा, 3 सीटों पर कांग्रेस और 3 सीट पर अन्य आगे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top