BJP के किस मंत्री ने कहा - खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी घर बनवा देंगे

BJP के किस मंत्री ने कहा - खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी घर बनवा देंगे

जयपुर। मंत्री बाबूलाल ने भरी जनसभा में कहा कि आप बच्चे खूब पैदा करो, प्रधानमंत्री मोदी जी आपका मकान बनवा देंगे। राजस्थान की राजनीति में मंत्री का बयान सुर्खियों में है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उदयपुर के नाई गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम चल रहा था। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे। जब इस कार्यक्रम को संबोधन करने की बारी राजस्थान सरकार के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी की आई तो उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए, कोई बिना छत के ना हो, आप तो बच्चे खूब पैदा करो, पीएम मोदी आपका मकान बनवा देंगे।

वह यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि फिर तकलीफ किस बात की है, फिर तकलीफ नहीं होनी चाहिए ना, आप जानते हो कि देश के प्रधानमंत्री देश को आगे बढ़ना चाहते हैं। बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है। क्या यह अभी भी महंगा है। उन्होंने जनता से पूछा कि यह अभी भी महंगा है क्या और सस्ता करना है। इसके साथ ही बाबूलाल खराडी ने कहा कि सिलेंडर बिल्कुल फ्री नहीं कर सकते क्योंकि अभी सड़क और बिजली की व्यवस्था भी ठीक करनी है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंच पर मौजूदगी के समय मंत्री बाबूलाल खराड़ी का यह बयान सुर्खियां बटोर रहा है। इसके पीछे वजह भी है कि भारतीय जनता पार्टी जनसंख्या नियंत्रण की बात करती है जबकि इस पार्टी के मुख्यमंत्री के मंच पर होने के बावजूद मंत्री ने खूब बच्चा पैदा करने वाला बयान दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top