जहां बुर्के पर मचा था बवाल- वहां पर पोस्टर ब्वॉय ने काटा धमाल

नई दिल्ली। बुर्के को लेकर कर्नाटक में जहां भारी बवाल काटा गया था, वहां पर बुर्के के बवाल में पोस्टर बॉय बने बीजेपी के कैंडिडेट ने अब मतों की गणना में जमकर धमाल मचाया है। कर्नाटक की उडुपी विधानसभा सीट पर चल रही मतगणना में फिलहाल बीजेपी कैंडिडेट कांग्रेस उम्मीदवार से कहीं अधिक आगे चल रहे हैं।
कर्नाटक में विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनावों के परिणामों की तस्वीर अब दोपहर बाद साफ होती लग रही है। भारतीय जनता पार्टी के मजबूत किले को ध्वस्त करते हुए कांग्रेस राज्य में बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाती लग रही है। बसवराज बोम्मई सरकार में कद्दावर मंत्री रहे पांच नेता अपनी सीट पर कांग्रेस के हाथों पिछड़ रहे हैं। कर्नाटक की हॉट सीटों में शामिल उडुपी पर फिलहाल भाजपा धमाल मचाती लग रही है। उडुपी में बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर उस समय जमकर बवाल मचा था, जिस समय बोर्ड परीक्षा के दौरान 12वीं की छात्राओं को परीक्षा में बैठने से इसलिए मना कर दिया गया था क्योंकि वह छात्राएं बुर्का पहनकर परीक्षा देने के लिए पहुंची थी।
उडुपी सीट पर बीजेपी एवं कांग्रेसी उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है। फिलहाल भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर कांग्रेस से काफी अंतर से आगे चल रही है। बुर्का के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान पोस्टर बॉय बने यशपाल सुवर्णा को भाजपा ने पार्टी का टिकट देकर मैदान में उतारा था। फिलहाल वह अपने सबसे निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार प्रसाद राज कंचन से काफी आगे चल रहे हैं।