योगी जी दोबारा में सत्ता में आए तो BJP नेता ने कटाई दाढ़ी
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में विभिन्न दलों के समर्थकों ने अपनी पार्टी की जीत की कामना करते हुए तरह-तरह के संकल्प लिए थे। जनपद के देवबंद निवासी भाजपा नेता ने भी योगी आदित्यनाथ के दोबारा से सत्ता में आने की कामना को लेकर सेविंग नहीं कराने का संकल्प लिया था। अब जब मतदाताओं ने भारी जनसमर्थन के साथ भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत दिलाते हुए योगी आदित्यनाथ की दोबारा से सीएम के तौर पर वापसी करा दी है तो भाजपा नेता ने भी लिए गए संकल्प के पूरा होने पर अपनी दाढ़ी पर उस्तरा फिरवा दिया है।
दरअसल जनपद सहारनपुर के ऐतिहासिक एवं विख्यात नगर देवबंद में भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री बिजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा सत्ता में आने तक सेविंग नही कराने का प्रण लिया था। जिससे उनकी दाढ़ी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी और उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो गया था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत से वापस आ गई है और योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना तय है। अपना प्रण पूरा होने पर आज बिजेंद्र गुप्ता ने भी शेविंग करा ली है। बिजेंद्र गुप्ता ने इससे पहले 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने को लेकर भी यही प्रण किया था और मोदी जब तक दोबारा पीएम नहीं बने तब तक उन्होंने शेविंग नहीं कराई थी।
विधान सभा चुनाव में भाजपा की प्रंचड जीत होने के बाद शेविंग कराने के बाद बिजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने तथा दोबारा भाजपा की सरकार बनने तक शेविंग ना कराने प्रण लिया था जो भाजपा की प्रचंड जीत के बाद पूरा हो गया है। यह प्रण देश और प्रदेश हित में लिया था, क्योंकि देश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत जरूरी हैं।