कटा टिकट तो एमएलए ने उतार फेंका भगवा- अब इस दल में दी दस्तक

कटा टिकट तो एमएलए ने उतार फेंका भगवा- अब इस दल में दी दस्तक

नई दिल्ली। अपनी पार्टी के प्रति नेता कितने वफादार होते हैं इस बात का असली पता लोकसभा अथवा विधानसभा टिकट वितरण के दौरान चलता है। जैसे ही पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो नेताओं की निष्ठा भी तुरंत बदल जाती है और कल तक जिस दल को वह पानी पी पी कर कोसते हुए नहीं थकते थे, टिकट की तलाश में उस दल में भी उन्हें अनगिनत अच्छाइयां नजर आने लगती है। इसी तरह गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी ने जब कई एमएलए के नाम काटे तो एक विधायक ने बगावती सुर दिखाते हुए भगवा चोला उतार फेंका और तपाक से आम आदमी पार्टी की झाड़ू थाम ली।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए घोषित किए गए 160 उम्मीदवारों में शामिल प्रत्याशियों में अपना नाम नहीं आने के बाद खेड़ा जिले की मातर विधानसभा सीट से 2 बार विधायक निर्वाचित हो चुके केसरी सिंह सोलंकी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी एमएलए के पार्टी में शामिल होने की जानकारी दी है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने केसरी सिंह सोलंकी का अपनी पार्टी में स्वागत करते हुए उनके साथ तस्वीर भी साझा की है और उनकी तारीफ करते हुए लिखा है कि केसरी सिंह सोलंकी जी मातर सीट के लोकप्रिय, मेहनती, निडर विधायक आज अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। मैं आम आदमी पार्टी में एमएलए केसरी सिंह का स्वागत करता हूं। हम गुजरात में एक ईमानदार सरकार बनाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top