टिकट कटने पर बोली मंत्री-जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां

टिकट कटने पर बोली मंत्री-जीना यहां, मरना यहां, इसके सिवा जाना कहां

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री के पद पर तैनात एमएलए ने पार्टी की ओर से टिकट काटे जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह पार्टी के फैसले के साथ हैं और मेरे रोम रोम में भाजपा का वास है। पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज करते हुए मंत्री ने कहा है कि जीना यहां, मरना यहां इसके सिवा जाना कहां, मंत्री ने पति के साथ चल रहे विवाद की वजह से टिकट कटने के प्रश्न पर कहा है कि हमारी आपस में कोई अदावत नहीं है।

बुधवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में एक कार्यकर्ता के तौर पर आजीवन काम करती रहेगी। पार्टी नेतृत्व से नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर मुस्कुराते हुए मंत्री स्वाति सिंह ने कहा है कि क्या आपको मेरे चेहरे से नाराजगी झलक रही है? समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलों पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा है कि मैंने 17 साल की उम्र में विद्यार्थी परिषद ज्वाइन की थी। मेरे रोम रोम में भाजपा बसी हुई है और यहीं पर रहूंगी तथा यहीं पर मरूंगी। भविष्य में संगठन की ओर से मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निष्ठा के साथ पूरा करूंगी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंत्री का टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को दिए जाने के फैसले पर पूछे गए सवाल पर कहा कि पार्टी के फैसले पर किसी भी कार्यकर्ता को सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि वह नहीं जानती थी कि पार्टी उन्हें महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाएगी। पार्टी ने टिकट दिया और सरोजनी नगर विधानसभा सीट से जीत दिलाने के बाद मंत्री भी बनाया। पार्टी की ओर से यह फैसला कुछ अच्छा ही सोचकर किया गया होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top