उमर के शपथ ग्रहण में बजा राष्ट्रगान तो धडाम से कुर्सी पर पसर गए श्रीमान

उमर के शपथ ग्रहण में बजा राष्ट्रगान तो धडाम से कुर्सी पर पसर गए श्रीमान

श्रीनगर। विधानसभा चुनाव के दौरान बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री बने उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में जब राष्ट्रगान बजा तो नेशनल कांफ्रेंस के विधायक धडाम से कुर्सी पर पसर गए और उन्होंने राष्ट्रगान के सम्मान में खडा होना भी मुनासिब नहीं समझा। अब इस मामले को लेकर विधायक के खिलाफ एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है।

दरअसल श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन काम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार को जिस समय नेशनल कांफ्रेंस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया था तो शपथ ग्रहण के बाद समारोह में राष्ट्रीय गान बजाया गया था।

आरोप है कि इस दौरान भारत के राष्ट्रगान के सम्मान में नेशनल कांफ्रेंस के नए बने विधायक हिलाल अकबर लोन खड़े होने के बजाय धडाम से कुर्सी पर पसर गए। जबकि राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री और राज्यपाल समेत अन्य सभी लोग खड़े हुए थे। इसका वीडियो सामने आते की सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इस मामले को लेकर विधायक के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की जाने लगी।

विधायक के राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने के मामले को लेकर पुलिस ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा है कि पुलिस ने विधायक के राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े नहीं होने का संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर बीएस की धारा 173 (3) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी द्वारा प्रारंभिक जान शुरू कर दी गई है, आगे की कानून का कानूनी कार्यवाही के लिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य का विश्लेषण किया जा रहा है।

इस बीच मामले को लेकर हंगामा होने के बाद अपनी सफाई में विधायक ने सोशल मीडिया के माध्यम से लीपा पोती करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने अपनी सफाई में कहा है कि वह पीठ में दर्द होने के कारण बैठ गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top