पीएम के कार्यक्रम का मिला न्योता तो बोली ममता-क्या मैं उनकी नौकरी हूं?

पीएम के कार्यक्रम का मिला न्योता तो बोली ममता-क्या मैं उनकी नौकरी हूं?

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ के उद्घाटन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची प्रतिमा के लोकार्पण के कार्यक्रम को लेकर भेेजे गये न्योते पर नाराजगी जताते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि वह नेता जी की प्रतिमा के लोकार्पण के मौके उपस्थित नहीं होंगी। क्योंकि उन्हें विधिवत तरीके से निमंत्रण नहीं भेजा गया है। उन्होंने नौकरशाह के जरिए मिले निमंत्रण को लेकर कहा है आमंत्रण ऐसे भेजा गया है जैसे मैं उनकी नौकर हू।

दरअसल बृहस्पतिवार की देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजधानी दिल्ली में राजपथ का नाम कर्तव्य पथ किए जाने का उद्घाटन एवं वहां पर नेताजी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संबंध में भेजे गए निमंत्रण पर गहरी नाराजगी जताते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि वह आज नेताजी की प्रतिमा के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। क्योंकि उन्हें दिया गया निमंत्रण उचित नहीं था।

उन्होंने बताया कि बुधवार को उन्हें एक नौकरशाह का पत्र मिला है जिसमें उन्होंने आज शाम के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे मैं उनके नौकर हूं। आखिर एक सचिव मुख्यमंत्री को कैसे लिख सकता है।

Next Story
epmty
epmty
Top