आये निकाय चुनाव तो किसान नेता भी हुए सक्रिय- किया किसान सम्मेलन

आये निकाय चुनाव तो किसान नेता भी हुए सक्रिय- किया किसान सम्मेलन

हापुड। उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ अब किसान नेता भी सक्रिय हो गए हैं। पिलखुवा में आयोजित किए गए किसान सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हुंकार भरते हुए कहां है कि मतदाता उसी उम्मीदवार का समर्थन करें जो ईमानदार एवं समाजसेवी हो। उन्होंने अपने संगठन की ओर से प्रवीण प्रताप गुप्ता राधे के नाम को आगे बढ़ाया है।

सोमवार को जनपद हापुड़ के पिलखुवा स्थित आकाश फार्म नर्सरी के निकट नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार प्रवीण प्रताप राधे की ओर से किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने के लिए पहुंचे भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया।

किसानों की समस्याओं को उठाते हुए भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि अगर किसान आयोग का जल्द ही गठन नहीं किया गया तो उनका संगठन किसानों को साथ लेकर आंदोलन करने को मजबूर होगा।

उत्तर प्रदेश में अगले दिनों होने वाले नगर निकाय चुनाव में कस्बा पिलखुवा में चेयरमैन के पद को लेकर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि जो ईमानदार और समाजसेवी प्रत्याशी हो मतदाता उसी का समर्थन करें। उन्होंने नगर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद के लिए प्रवीण प्रताप राधे के नाम को संगठन की ओर से आगे बढ़ाते हुए मतदाताओं से आहवान किया कि वह उन्हीं के पक्ष में अपना वोट एवं समर्थन करें। उन्होंने कहा कि प्रवीण प्रताप गुप्ता राधे के चेयरमैन बनने के बाद किसान यूनियन भानु किसानों की समस्याओं को उठाते हुए उनकी आवाज को बुलंद कर सकेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top