भाजपा जब चुनाव हारती है दंगा और नफरत फैलाती है: संजय सिंह

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जब जब चुनाव हारती है झगड़ा ,दंगा और नफरत फैलाने का काम करती है।
सांसद संजय सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा लोकसभा में बुरी तरह से हारी है, नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश के उपचुनाव जीतना चाहती है भाजपा का इतिहास रहा है झगड़ा दंगा कराकर चुनावी फायदा लेना। भाजपा को स्कूल, अस्पताल सड़क बनाने नहीं है उत्तर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना नहीं है किसान की फसल का दाम देना नहीं है नौजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के समय स्कूल अस्पताल की बात नहीं करती केवल शमशान की बात करती जिस देश का प्रधानमंत्री शमशान बनाने की सोच रखेगा वह नौजवानों का भला नहीं कर सकता है।
आप नेता ने कहा कि बहराइच में जो कुछ हो रहा है वह बेहद दुखद है, पीड़ा दायक है समाज को भड़काने की किसी को छूट नहीं होनी चाहिए। गोपाल मिश्रा की हत्या गलत है और हत्या करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि प्रदेश के विकास के लिए हिंदू मुसलमान मिलकर रहिए।
संजय सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी चार नवंबर से सदस्यता अभियान चलायेगी जिसमें 50 लाख नए मेंबर बनाए जाएंगे ।
वार्ता