शुरू हुई अजान तो प्रियंका ने रोकी अपनी जुबान- महिलाओं से बोली...
सहारनपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए गए इमरान मसूद के पक्ष में रोड शो करने पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा के भाषण के दौरान जब अजान शुरू हुई तो उन्होंने अपनी जुबान रोकते हुए स्पीच बंद कर दी। इसके बाद उन्होंने वाल्मीकि रामायण का एक किस्सा भी रोड शो में शामिल पब्लिक को सुनाया।
बुधवार को लोकसभा चुनाव- 2024 के ऐलान के बाद पहली बार रोड शो निकालने के लिए सहारनपुर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में खुली जीप में सवार होकर रोड शो निकाला।
कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के साथ खुली जीप में सवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान गरीबों की तरफ होने की बजाय धन्ना सेठों की ओर है। जिस समय प्रियंका गांधी लोगों को संबोधित करते हुए अपना भाषण दे रही थी तो इसी दौरान मस्जिद के भीतर अजान शुरू हो गई, जिसके चलते प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना भाषण रोक दिया।
रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी को किसी ने गुलाब तो किसी व्यक्ति ने पेंटिंग गिफ्ट के तौर पर दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 के दौरान भारत के प्रधानमंत्री रहे भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेई ने भी बलरामपुर में लोकसभा चुनाव के दौरान अजान की आवाज सुनने के बाद अपने भाषण को रोक दिया था।