क्या खिलेगा बड़ा गुल!- मुकदमों में फंसे आजम खान को मिला मायावती का साथ

क्या खिलेगा बड़ा गुल!- मुकदमों में फंसे आजम खान को मिला मायावती का साथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद से ही चौतरफा मुकदमों की मार झेल रहे पूर्व मंत्री आजम खान को अब बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती का साथ मिल गया है। भाजपा सुप्रीमो ने जौहर विश्वविद्यालय को लेकर सरकार की ओर से की जा रही कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए आयकर एक्शन पर सरकार पर आरोपों की बौछार की है।

सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक बार फिर से यह बात उजागर की है कि उनकी पार्टी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले ही इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरेगी। उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को राजधानी लखनऊ में संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने उन्हें फर्जी समाचारों से सतर्क रहने की हिदायत दी है।

पूर्व सीएम मायावती ने इस दौरान अमेठी में संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस के निलंबन पर सवाल उठाते हुए रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय को लेकर भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर अपना निशाना साधा है।

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मायावती ने जब पूर्व मंत्री आजम खान का समर्थन किया है। इससे पहले भी मोहम्मद आजम खान जब जेल में बंद चल रहे थे उस समय भी बसपा प्रमुख ने मोहम्मद आजम खान को निशाना बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की थी।




Next Story
epmty
epmty
Top