BJP पर संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर किया हैं- चौधरी

BJP पर संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर किया हैं- चौधरी

जौनपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को कमजोर करने का काम कर रही है।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी सोमवार को मडियाहू तहसील के दामोदरा गांव में समाजवादी पार्टी के नेता रतन सेन सिंह के आवास पर उनके पिता के त्रयोदशाह में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता के बलबूते सरकारी मशीनरी को अपना चुनावी एजेण्ट बना लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनमत का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की पारदर्शिता को संदिग्ध कर दिया है। वर्ष 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव देश बचाने का है। संवैधानिक अधिकारों पर हो रहे हमलों से गहरी निराशा फैल रही है। इन हालात में जनता का भरोसा समाजवादी पार्टी पर ही बढ़ा है।

रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है । प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है । मौजूद सरकार में हर वर्ग परेशान है, पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं । किसान का गेहूं घर में ही रखा हुआ है और उसे सरकार खरीद नहीं रही ह। बिचौलिए के माध्यम से सरकार ने बहुत बड़ा घोटाला किया है वहीं पंचायत चुनाव में आप देख सकते हैं जिस तरह भाजपा के घोषित प्रत्याशी को जनता ने नकारा है और समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने का काम किया, लेकिन वहीं भाजपा सरकार में लोकतंत्र को खत्म कर शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर पर धन और बाहुबल के बल पर प्रमुख जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में अनैतिक रूप से कब्जा किया है यह जनता समझ रही है ।

उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री कहते हैं कि हमने स्मार्ट सिटी बना दिये है, लेकिन अभी तक यह नहीं बताया कि कौन से जिले को स्मार्ट सिटी बनाने का काम किया है। प्रदेश की जनता जानना चाहती है । पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार करने से स्मार्ट सिटी नहीं बनता है, शायद यह बात मुख्यमंत्री को जानकारी नहीं है । असत्य की बुनियाद पर भाजपा सरकार टीकी है, जहां जनता के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार में दवाई पढ़ाई सिचाई मुफ्त मिला करती थी भाजपा की सरकार ने सब खत्म कर दिया ।

रामगोविंद चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि जनता ने मन बनाया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायेगी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगें । उन्होंने कहा भाजपा की सरकार में महिलाओं का अपमान करना किसी से छुपा नहीं है। सरकार ने तो सबका साथ ले लिया मगर विकास भाजपा का कर रही है । हर जिले में करोड़ों की लागत भाजपा के कार्यालय बन रहे है ,इन सबकी जांच होनी चाहिए कि इतने पैसे कहां से आए हैं ।

Next Story
epmty
epmty
Top