गठबंधन के लिए हम नहीं जाते-हमारे पास खुद चलकर आते हैं ऑफर-कश्यप

वाराणसी। विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा है कि हमारी पार्टी के मुखिया गठबंधन करने के लिए किसी अन्य दल के पास नहीं जाते हैं बल्कि हमारे पास गठबंधन के लिए ऑफर खुद चलकर आते हैं। बिहार में भी ऐसा ही हुआ था और उत्तर प्रदेश में भी हमारे साथ यही हो रहा है।
बुधवार को विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव ओ पी कश्यप ने कहा है कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से लगायत कई नेता ऐसे हैं जो हमारी पार्टी को गठबंधन करने के लिए ऑफर दे रहे हैं। अगर भारतीय जनता पार्टी निषाद समाज के लोगों को आरक्षण देती है तो बहुत अच्छा है अन्यथा हम उत्तर प्रदेश में अकेले ही तकरीबन 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके तहत वाराणसी में पार्टी की ओर से 3 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा जाएगा। ओ पी कश्यप ने बताया है कि 28 अक्टूबर को वाराणसी के सुजाबाद पड़ाव में पार्टी की ओर से रैली आयोजित की गई है। पार्टी के अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी इस जनसभा को संबोधित करने के लिए वाराणसी आएंगे। उन्होंने सभा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा है कि विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की रैली को लेकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड सभी वर्गों के लोगों में भारी उत्साह है। विकासशील इंसान पार्टी निषाद समाज के साथ ही हर उस इंसान के साथ है जो विकास को पसंद करते हैं।
विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा है कि वाराणसी में हमने जो पिछले दिनों कार्यक्रम आयोजित किया था उसके लिए बाकायदा प्रशासन से इजाजत ली गई थी। लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जब ऐसा लगने लगता है कि उससे ज्यादा कोई ताकतवर हो रहा है तो वह उसे दबाने के प्रयासों में लग जाती है। फिर भी हम और हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के इस रुख से आक्रोशित नहीं है। भाजपा को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
