प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के खिलाफ करना पड़ा वाटर कैनन का इस्तेमाल

प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के खिलाफ करना पड़ा वाटर कैनन का इस्तेमाल

चंडीगढ़। नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 3 दिन से लगातार बुलाए जा रहे राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के लिए उतरे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर पुलिस द्वारा वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है। जिससे प्रदर्शनकारियों में एकबारगी भगदड़ थी मच गई है।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले मेंराहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए उतर आए हैं।भारी संख्या में सड़क पर इकट्ठा होकर हंगामा काट रहे कांग्रेसजनों को सुरक्षा में लगे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर उन्हें घर वापस भेजने की कोशिश की गई। लेकिन जब कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी के साथ लगातार प्रदर्शन करने पर अड़े रहे तो हरकत में आई पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को वाटर कैनन के माध्यम से तितर-बितर किए जाने की वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top