बिजली फूंककर बिल नहीं देने वाले पूर्व सांसद को कनेक्शन काटने की चेतावनी
सिरसा। बिजली फूकने के बाद बिल नहीं चुकाने वाले पूर्व सांसद को डिफाल्टर मानते हुए बिजली विभाग की ओर से उनकी कोठी का कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। पूर्व सांसद की ओर से यदि 2 दिन के भीतर बिजली बिल के बकाया 300000 रूपये नहीं जमा कराए गए तो कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जाएगी।
हरियाणा बिजली निगम की ओर से पूर्व सांसद और तृणमूल कांग्रेस के नेता अशोक तंवर को डिफाल्टर मानते हुए उनकी कोठी का बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई है। विद्युत विभाग की ओर से कहा गया है कि यदि सांसद पूर्व सांसद की ओर से 2 दिन के भीतर बिजली बिल के बकाया 300000 रूपये रुपए जमा नहीं कराए जाते हैं तो उनके खिलाफ कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। निगम की ओर से कहा गया है कि यह कार्यवाही केवल अशोक तंवर के खिलाफ ही नहीं की जा रही है बल्कि 45 अन्य बकायेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। विभाग की ओर से 8 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। सिरसा कोर्ट का बिजली बिल भी 2 साल से नहीं भरा गया है। निगम की ओर से अब सिविल जज कार्यालय को भी बिजली बिल जमा कराने को लेकर नोटिस जारी किया गया है।