होर्डिंग लगाकर सभी दलों को किया सावधान- राजभर छुटे हुए कारतूस
लखनऊ। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को हराकर मिली समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को मिली जीत के बाद सपा के दफ्तर के बाहर राजनीतिक दलों को सावधान करने वाली एक होर्डिंग लगाई गई है जो अब आम जनमानस के साथ-साथ राजनेताओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को मिली तकरीबन 43000 मतों की जीत के बाद प्रफुल्लित समाजवादी पार्टी की ओर से अपने राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर के बाहर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की फोटो के साथ एक बड़ी सी होर्डिंग लगाई गई है।
समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर के बाहर लगी इस होर्डिंग के माध्यम से सभी दलों को सावधान करते हुए बताया गया है कि राजनीतिक रूप से ठेकेदारी करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक दगे हुए कारतूस हैं। सपा दफ्तर के बाहर लगी राजनैतिक दलों को सावधान करने वाली यह बड़ी सी होर्डिंग अब आम जनमानस के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन का हिस्सा थे। लेकिन चुनाव में सपा की सरकार नहीं बनने के बाद ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन से किनारा करते हुए एनडीए में शामिल हो गए थे। घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव के परिणाम को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई थी। क्योंकि ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान के लिए इलाके में डेरा डालते हुए मतदाताओं से झोली पसारकर वोट मांगे थे। लेकिन चुनाव परिणाम विपरीत आने के बाद ओपी राजभर को जोर का झटका लगा है। निजी तौर पर ओपी राजभर को राजनीति में भारी घाटा उठाना पड़ा है। माना जा रहा है कि यदि इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट को जीत मिल जाती तो ओपी राजभर का कद बढ़ने से उन्हें योगी सरकार में मंत्री पद हाथ लग सकता था।