विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच लोकसभा में पेश किया वक्फ बिल

नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 को पेश कर दिया गया है। अब इस पर 8 घंटे तक लगातार चर्चा होगी। लोकसभा में पेश किए गए बिल का विपक्ष की ओर से जोरदार विरोध किया गया है।

बुधवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 को पेश कर दिया है। पहले से ही जताई जा रही उम्मीद के मुताबिक विपक्ष की ओर से इस बिल का विरोध किया गया है। जिसके चलते अब सत्तारूढ़ एनडीए एवं विपक्षी दलों के बीच तीखी बहस और हंगामा होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने सांसदों को पहले ही तीन लाइन का व्हिप जारी किया जा चुका है, ताकि वह बिल पेश होने के दौरान लोकसभा में मौजूद रहे।
उधर एनडीए के सहयोगी दल जैसे जदयू, तेलुगू देशम पार्टी और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने भी सरकार के समर्थन का ऐलान किया है। दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन यानी इंडिया इस बिल का विरोध करने के लिए तैयार है।

कांग्रेस समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल-2025 को संविधान के खिलाफ एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया है।
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की ओर से प्रश्नकाल ल के बाद दोपहर सदन में चर्चा के लिए पेश किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 पर चर्चा शुरू हो गई है।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में पेश किए गए बिल पर चर्चा के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया है। इसमें से एनडीए को चार घंटे 40 मिनट दिए गए हैं, जबकि बाकी बचा समय विपक्ष को दिया गया है।