ग्राम पंचायत की रिक्त सीटों के लिये -कल होगा मतदान

ग्राम पंचायत की रिक्त सीटों के लिये -कल होगा मतदान

इटावा । उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त बचे 95 पदों पर शनिवार को मतदान कराया जाएगा । इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं । शुक्रवार को चुनाव कराने के लिए 59 पोलिंग पार्टियां ब्लाॅक मुख्यालयों से रवाना कर दी गई।

जिला पंचायत राज अधिकारी यतींद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस चुनाव में कुल 15 हजार 889 मतदाता 59 पोलिंग बूथों पर वोट डालेंगे । सदस्यों का चुनाव हो जाने के बाद जिले में सभी 471 ग्राम पंचायतों का गठन हो जाएगा । ग्राम प्रधानों को काम करने का अधिकार मिल जाएगा । सभी पंचायतों में गांव की सरकार बहाल हो जाएगी। इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है । चुुनाव में करीब 95 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

अप्रैल महीने में हुए पंचायतों के आम चुनावों में जिले में कुल 5903 ग्राम पंचायत सदस्यों के पदों में से 2920 पदों पर कोई नामांकन ही दाखिल नहीं हुआ । जिसकी बजह से इतने पद रिक्त रह गए । 2 मई को मतगणना के बाद जब ग्राम प्रधानों के शपथ लेने की बात आई तो पता चला कि कोराम पूरा न होने के कारण 471 में से 285 ग्राम प्रधान शपथ ही ग्रहण नहीं कर सकेे। सदस्यों का कोरम पूरा होने पर केवल 186 ग्राम प्रधान ही शपथ ग्रहण कर सके । ग्राम पंचायतों का गठन कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी की । जिसके तहत 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना होगी।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top