मुजफ्फरनगर सहारनपुर कैराना बिजनौर नगीना मुरादाबाद में 19 को वोटिंग

मुजफ्फरनगर सहारनपुर कैराना बिजनौर नगीना मुरादाबाद में 19 को वोटिंग

नई दिल्ली। इलेक्शन कमिशन की ओर से सात चरण के अंतर्गत संपन्न कराए जाने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

शनिवार को देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आचार संहिता लागू करने वाले इलेक्शन कमीशन ने सात चरणों के अंतर्गत संपन्न कराए जाने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत किस चरण में कहां-कहां मतदान होना है उसका भी विधिवत ऐलान कर दिया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत लोकसभा सीटों पर पहले चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाले जाएंगे।

दूसरे चरण में जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा, उन लोकसभा सीटों में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट शामिल है।,तीसरे चरण में संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं आंवला और बरेली में 7 मई को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top