अरुणाचल सिक्किम में 19 अप्रैल तथा आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोटिंग

अरुणाचल सिक्किम में 19 अप्रैल तथा आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोटिंग

नई दिल्ली। इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव 2024 के साथ आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया है कि ओडिशा में चार चरण के अंतर्गत विधानसभा का चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने देश के चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश एवं सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान करते हुए इन राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित की गई प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि उड़ीसा में चार चरण के अंतर्गत विधानसभा चुनाव संपन्न कराया जाएगा। जिसके अंतर्गत 7 मई, 13 मई, 25 मई और 1 जून को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।

आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोटिंग होगी, जबकि अरुणाचल एवं सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top