लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण जारी

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय एवं अंतिम चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुबह सात बजे शुरु हुआ जो शांतिपूर्ण जारी है।

मतदान शुरु होने से पहले मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल हुआ और इसके बाद ठीक सात बजे मतदान शुरु कर दिया गया। हालांकि कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में तकनीकी खराबी एवं अन्य कारणों से मतदान में मामूली देरी होने एवं नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र में एक गांव में पेयजल की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की खबरे मिली हैं लेकिन शुरु में ही मतदान के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और मतदाताओं में पहले वोट डालने की होड़ भी लगी हुई और मतदान केन्द्रों में लंबी लंबी लाइने लगी हुई हैं।

कोटा से प्रत्याशी एवं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा में, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनके बेटे वैभव गहलोत ने जोधपुर में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने चित्तौड़गढ़, केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बालोतरा में एवं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमरे सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नेताओं ने अपने क्षेत्रों में अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं में मतदान के प्रति जोरदार उत्साह देखने को मिल रहा है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार मतदान शाम छह बजे तक होगा जिसमें दो करोड़ 80 लाख 78 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़- बारां शामिल हैं जहां मतदान हो रहा है।

गुप्ता ने बताया कि इन क्षेत्रों में दो करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 मतदाता है। इनमें एक करोड़ 44 लाख 48 हजार 966 पुरुष एवं एक करोड़ 36 लाख दो हजार 272 महिला और 324 थर्ड जेंडर मतदाता हैं जबकि 26 हजार 837 सर्विस मतदाता हैं। इस बार इन क्षेत्रों में 18-19 वर्ष आयु के आठ लाख 66 हजार 325 नव मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या तीन लाख 22 हजार 829 और 85 वर्ष से अधिक आयु के तीन लाख एक हजार 742 मतदाता हैं। इन क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता पाली संसदीय क्षेत्र में 23 लाख 48 हजार 274 हैं जबकि अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 19 लाख 99 हजार 399 मतदाता हैं।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में मतदान के लिए 28 हजार 758 मतदान केंद्रों बनाये गए हैं। इसमें 4778 शहरी, 23 हजार 327 ग्रामीण सहित 653 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। मतदान प्रोत्साहन के लिए 1768 विशेष मतदान केंद्र बनाए गये हैं जिनमें 832 महिलाओं और इतने ही मतदान केन्द्र युवाओं तथा 104 मतदान केंद्र दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top