फर्जी मतदान को लेकर मतदाताओं ने घेरा थाना- किया चक्का जाम

फर्जी मतदान को लेकर मतदाताओं ने घेरा थाना- किया चक्का जाम

भोपाल। विजयपुर विधानसभा सीट के तेलीपुरा में बनाए गए पोलिंग बूथ को कैपचरिंग करते हुए रावत समाज के लोगों द्वारा फर्जी मतदान किए जाने का आरोप लगाते हुए आदिवासी मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर मुरैना रोड पर चक्का जाम कर दिया है। जाम लगा रहे लोगों का कहना है कि आदिवासियों को वोट नहीं डालने दी जा रही है।

मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव का मतदान जारी है। इस बीच विजयपुर में तेली पुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर मुरैना रोड पर चक्का जाम कर दिया है।

प्रदर्शन कर रहे मतदाताओं का आरोप है कि पोलिंग बूथ पर रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं और वहां पर आदिवासियों को वोट नहीं डालने दी जा रही है। मामले को लेकर मौके पर गहमागहमी बनी हुई है।

इस बीच मतदाताओं के प्रदर्शन को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश में आज लोकतंत्र अपनी अंतिम सांस ले रहा है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि वह तुरंत मतदाताओं के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का संज्ञान ले और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दे।

Next Story
epmty
epmty
Top