मतदाताओं को मिली एक और पॉलीटिकल पार्टी- निर्दलीय ने बनाई..

मतदाताओं को मिली एक और पॉलीटिकल पार्टी- निर्दलीय ने बनाई..

नई दिल्ली। निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ते हुए विधायक निर्वाचित हुए नेता ने हरियाणा के लोगों को आज एक और नई पॉलीटिकल पार्टी उपलब्ध कराई है। निर्दलीय विधायक ने अपनी नई पार्टी हरियाणा जनसेवक पार्टी का ऐलान कर दिया है। बुधवार को हरियाणा के मतदाताओं को एक और नई पॉलीटिकल पार्टी उपलब्ध कराई गई है। राज्य की मेहम विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अपनी नई पार्टी हरियाणा जनसेवक पार्टी बनाने का ऐलान किया है।

नारनौल के नांगल चौधरी से इसी साल की 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी पदयात्रा शुरू करने वाले निर्दलीय विधायक कुंडू इस दौरान राज्य के 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। बुधवार को नई पार्टी बनाने का ऐलान करने वाले निर्दलीय एमएलए ने दावा किया है कि हरियाणा में उनकी नई पार्टी राज्य में तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर सामने आएगी।


उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी कहां और कितनी सीटों पर राज्य विधानसभा का चुनाव लड़ेगी? इस बाबत लोगों की राय लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। उन्होंने बताया है कि उनकी सोच हरियाणा के मतदाताओं को एक ऐसा राजनैतिक विकल्प देने की है जो राज्य के विकास को बुलंदियों पर पहुंचा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top