बंगाल में फिर हिंसा-केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला-टीएमसी पर आरोप

बंगाल में फिर हिंसा-केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला-टीएमसी पर आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद शुरू हुआ हिंसा का दौर सीएम के शपथ लेने के बाद भी जारी है। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले किए जाने के आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लग रहे हैं। अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया गया है। पश्चिमी मिदनापुर के पंचपुडी में हुई इस हमले की वारदात को अंजाम देने का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लग रहा है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हुए हमले का एक वीडियो सामने आया है। उसमें कुछ लोग केंद्रीय मंत्री की कार का शीशा तोड़ रहे हैं। इसके बाद केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि पश्चिमी मिदनापुर के दौरे के समय मेरी गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों द्वारा हमला किया गया है। हमले के दौरान मेरी कार के शीशे तोड़ दिए गए। मेरे निजी स्टाफ पर भी इस दौरान हमला किया गया। जिसके चलते मुझे अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ रहा है। केंद्रीय मंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एक व्यक्ति डंडे से उनकी कार पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही वह कार पर हमला करता है तो केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का ड्राइवर अपनी गाड़ी को वापस मोड़ने लगता है। जिस स्थान पर केंद्रीय मंत्री की कार पर यह हमला किया गया है वहां टीएमसी के झंडे और बैनर लगे हुए नजर आ रहे हैं। हमले की इस वारदात में डंडे से किये गये वार से केंद्रीय मंत्री की गाड़ी का शीशा टूट जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top