भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एकजुट हुए ग्रामीण- बोले अबकी बार बड़ी जीत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशश्न विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी एवं नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने क्षेत्र के ग्राम भंडूरा में जनसंपर्क कर गांव वालों से वोट मांगी जहां गांव वालों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया और कपिल देव ने ट्रेक्टर चलाकर ग्रामवासियों का अभिवादन किया।
भंडूरा में कपिलदेव ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया और गांव में ही आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि योगी सरकार में क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य हुए हैं। सडक, बिजली, राशन, कानून व्यवस्था, बहु-बेटियों की सुरक्षा, गरीब एवं किसान कल्याण आदि सभी उपलब्धियाँ और प्रदेश में भ्रष्टाचार व गुंडई पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध आपके आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। कपिल देव ने कहा कि भाजपा आपकी अपनी पार्टी है, जो कि सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मूलमंत्र के साथ चहुंमुखी विकास के नित नए कीर्तिमान गढ़ रही है।
ग्रामवासियों ने कपिल देव अग्रवाल की नजर उतार कर उन्हें दोबारा कैबिनेट मंत्री बनने का आशीर्वाद दिया। ग्रामीणों द्वारा किये गए स्वागत पर आभार व्यक्त करते हुए कपिल देव ने कहा कि आपका स्नेह और आशीर्वाद ही है जो मुझे 24 घंटे आपकी सेवा करने को प्रेरित करता है। इससे पूर्व कपिल देव ने केशवपुरी व धर्मपुरी की दलित बस्तियों में जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपके साथ, आपके बीच परिवार के सदस्य की तरह रात-दिन खडा हूँ। भाजपा को जीत दिलाकर मेरे तथा अपने कंधों को मजबूती प्रदान करें और क्षेत्र के विकास में सहयोगी बनें। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र के अन्य मौहल्लों में जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, राजेश पाराशर, शिवराज त्यागी, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, रविंद्र पाल प्रधान, प्रमोद बलभद्र, कंवरपाल वर्मा, राधे वर्मा, अजय सागर, रवि चौधरी, हैप्पी शर्मा, दीपांकर गौतम, उज्जवल, सागर सिरोही, पंकज शर्मा, विशाल खोकर, दिनेश पाल, राधेश्याम, हरवीर सिंह, राजू त्यागी, प्रमोद राठी (काला प्रधान), डॉ0 पुरूषोत्तम, तेजपाल गुर्जर, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, राजकुमार सिद्धार्थ, मनुप्रिय मजदूर, प्रवीण पाल, राजबीर सिंह, अजय कुमार राठौर, नरेश प्रजापति, अनिल प्रजापति, संजय कश्यप, बीनू प्रजापति, राहुल कुमार, आशु, इंतजार अली, अनस तुरकी, जावेद, शेर अली, फरमान आदि सैकडों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।