पुल की डिमांड को लेकर गांव वालों का पानी में ध्वजारोहण- नदी में धरना
मुजफ्फरनगर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांव सिकंदरपुर में हिंडन नदी पर पुल बनवाने की डिमांड को लेकर नदी के भीतर धरना शुरू करते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पानी के भीतर ध्वजारोहण किया।
बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा की अगवाई में गांव सिकंदरपुर के नजदीक से होकर बहने वाली हिंडन नदी के ऊपर पुल बनवाने की डिमांड करते हुए पानी में घुसकर ध्वजा रोहण किया।।
जिला प्रशासन के ऊपर वायदा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए पानी में ध्वजारोहण करने वाले भाकियू कार्य कर्ताओं ने पानी के भीतर ही अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतावनी दी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के नजदीक से होकर गुजरने वाली हिंडन नदी पर ग्रामीणों द्वारा पिछले काफी समय से पुल बनवाने की डिमांड की जा रही है।
1 वर्ष पहले भी भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों के साथ मिलकर हिंडन नदी के पास प्रदर्शन किया था और इस दौरान पानी में उतरकर अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए पुल बनवाने की डिमांड की गई थी। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि शीघ्र ही नदी पर पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा काली नदी के आसपास पाइप डलवाए गए थे, लेकिन आज तक हिंडन नदी पर पुल का निर्माण नहीं हो पाया है।