विक्रम, चंदन व पंकज चुनाव जीते- गन्ना मंत्री की हुई हार, राजपाल भी जीते

विक्रम, चंदन व पंकज चुनाव जीते- गन्ना मंत्री की हुई हार, राजपाल भी जीते

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में पहला परिणाम भाजपा के पक्ष में गया है। मीरापुर विधानसभा सीट पर भी गठबंधन प्रत्याशी ने जीत का खाता खोल दिया है। उधर थानाभवन विधानसभा सीट पर गन्ना मंत्री चुनाव हार गए हैं। बुढ़ाना विधानसभा सीट पर भी गठबंधन प्रत्याशी जीत भी की जीत हो गयी हैं।

बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर नवीन मंडी स्थल पर हो रही विधानसभा चुनाव की मतगणना में सबसे पहला परिणाम भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में गया है। जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से प्रचार के शुरूआती चरण में सबसे कमजोर प्रत्याशी माने जा रहे मौजूदा विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर से इलेक्शन जीत कर विधानसभा में पहुंच गए हैं। विक्रम सैनी के प्रति इलाके में उपजे असंतोष के डैमेज कंट्रोल के लिये खुद सीएम योगी आदित्यनाथ को आना पडा था। वही जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर पैराशूट में बैठकर आए भाजपा प्रत्याशी प्रशांत चौधरी से शुरूआती दौर में पिछड रहे राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार चंदन चौहान ने बाद में फॉर्म में आते हुए इलेक्शन हराकर उन्हें वापस गाजियाबाद भेज दिया है। उधर जनपद शामली की हॉट सीट मानी जा रही थानाभवन विधानसभा सीट पर योगी आदित्यनाथ सरकार में गन्ना मंत्री सुरेश राणा चुनाव हार गए हैं। गन्ना मंत्री को राष्ट्रीय लोक दल के अशरफ अली में हराया है। उधर जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से भी गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक राजपाल बालियान जीत की तरफ अग्रसर हो चुके हैं। 21 वे राउंड की गिनती के बाद राजपाल बालियान बीजेपी प्रत्याशी उमेश मलिक से 13625 मतों से आगे चल रहे हैं।

उधर जनपद मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पंकज मलिक की जीत की जानकारी मिल रही है। सपा प्रत्याशी की जीत के प्रति आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।

Next Story
epmty
epmty
Top