पीड़ित बच्ची को मिलेगा इंसाफ-दोषी शिक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

पीड़ित बच्ची को मिलेगा इंसाफ-दोषी शिक्षकों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज प्राइवेट स्कूल के भीतर अश्लील छेड़छाड़ और दुष्कर्म का शिकार हुई मासूम छात्रा के घर पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।

शनिवार को प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने शहर के कोतवाली क्षेत्र के नयाबांस स्थित एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की हवस का शिकार हुई कक्षा तीन की छात्रा के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और बच्ची की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा के मंदिर में अंजाम दी गई इस घटना से दोषी शिक्षकों ने अपनी काली करतूत से गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को बुरी तरह से कलंकित किया है। उन्होंने परिवारजनों को धीरज बनाते हुए कहा है कि दोषी शिक्षकों के खिलाफ भले ही वह कितने भी ताकतवर क्यों ना हो, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी।


उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा तीन की 9 वर्षीय छात्रा बुधवार को स्कूल गई थी। लेकिन दोपहर के समय स्कूल से आने के बाद वह परिजनों को गुमसुम दिखाई दी। देर शाम जब बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे एक महिला चिकित्सक के यहां ले गए। तब महिला चिकित्सक के माध्यम से उन्हें बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की जानकारी हासिल हुई। घर पहुंचने पर छात्रा ने अपने स्कूल के 72 वर्षीय शिक्षक राजकुमार शर्मा के ऊपर गलत काम करने का आरोप लगाया था। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की सवेरे छात्रा स्कूल नहीं गई तो इसी दौरान आरोपी शिक्षक ने पीड़िता के परिजनों को फोन कर अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।

परिजनों ने राजकुमार शर्मा के ऊपर दुष्कर्म करने और एक अन्य उदय पाल तथा शिक्षिका वंदना पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने राजकुमार शर्मा और उदयपाल को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया था।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, सभासद मोहित मलिक, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, अमित बोबी, विपिन चौहान आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top