वरुण गांधी चुनाव मैदान में ठोकेंगे ताल- निजी सचिव ने खरीदा नामांकन

वरुण गांधी चुनाव मैदान में ठोकेंगे ताल- निजी सचिव ने खरीदा नामांकन

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीलीभीत सीट को लेकर अपने प्रत्याशी के चेहरे की तस्वीर साफ नहीं की गई है। लेकिन पार्टी के मौजूदा सांसद के निजी सचिव ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर वरुण गांधी के लिए नामांकन पत्र खरीदा है।

बुधवार को इलेक्शन आयोग की ओर से सात चरण के अंतर्गत संपन्न कराए जा रहे लोकसभा चुनाव के पहले चरण का बिगुल अधिसूचना जारी होने के साथ ही बच गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए पहले चरण में हो रहे इलेक्शन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। इसके साथ ही पहले चरण की सीटों के नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी के निजी सचिव कमल कांत ने पीलीभीत कलेक्ट्रेट पहुंचकर वरुण गांधी के लिए नामांकन खरीदा है।

इसके बाद वरुण गांधी के पीलीभीत सीट से इलेक्शन लड़ने के कयास तेज हो गए हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक पीलीभीत लोकसभा सीट को लेकर अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है।

लेकिन जिस तरह से वरुण गांधी के निजी सचिव द्वारा उनके लिए नामांकन खरीदा गया है उसके चलते राजनीतिक हल्का में सरगर्मी तेज हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top