वरुण का फिर हमला-बोले आखिर कब तक सब्र करें नौजवान?

वरुण का फिर हमला-बोले आखिर कब तक सब्र करें नौजवान?

नई दिल्ली। पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद पिछले काफी समय से लगातार पार्टी की लाइन से हटकर अपने बयान देते हुए बागी रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर से यूपीटीईटी प्रश्नपत्र लीक होने को लेकर सरकार पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि आखिर कब तक सब्र करेगा भारत का नौजवान?

बृहस्पतिवार को पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा है कि पहले तो कहीं भी सरकारी नौकरी नहीं है, फिर भी यदि कोई मौका आता है तो पेपर लीक हो जाता है। अगर परीक्षा दे दी है तो सालों बाद तक भी रिजल्ट नहीं आ पाता है। फिर किसी घोटाले की वजह से परीक्षा ही रद्द हो जाती है। रेलवे ग्रुप डी के तकरीबन सवा करोड़ नौजवान 2 साल से परीक्षा परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं। सेना में भर्ती का भी कुछ ऐसा ही हाल है। आखिर कब तक सब्र करें भारत का नौजवान?

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 28 नवंबर दिन रविवार को आयोजित की गई उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का पेपर लीक हो गया था। जिसके चलते सरकार की ओर से परीक्षा को तुरंत ही रद्द कर दिए जाने का एलान कर दिया गया था। यूपीटीईटी पेपर लीक मामले को लेकर यूपी एसटीएफ द्वारा लगातार जांच की जा रही है। यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन पीएनपी की ओर से कराया गया था, जिसके लिए संजय उपाध्याय को परीक्षा नियामक प्राधिकारी बनाया गया था। संजय उपाध्याय की इस मामले में लापरवाही सामने आने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर मंगलवार को संजय उपाध्याय को निलंबित करते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।





Next Story
epmty
epmty
Top