विधान परिषद चुनाव जीतकर वंदना वर्मा ने फहराया बीजेपी का परचम
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए हुए चुनाव में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्थानीय प्राधिकारी सीट पर भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वंदना वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी करारा झटका दिया है। बीजेपी की उम्मीदवार वंदना वर्मा इलेक्शन जीत कर एमएलसी निर्वाचित घोषित कर दी गई हैं।
सोमवार को कमिश्नरी मुख्यालय पर हुई विधान परिषद चुनाव की मतगणना में शुरू से ही आगे चल रही भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वंदना वर्मा ने अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल कर ली है। समाजवादी पार्टी के आरिफ मोहम्मद जौला को भारी मतों से हराकर बीजेपी की वंदना वर्मा एमएलसी निर्वाचित घोषित कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार वंदना वर्मा को कुल 3843 वोट प्राप्त हुई है। जबकि उनके प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के आरिफ मौहम्मद जौला केवल 842 वोट ही प्राप्त कर सके है। जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वंदना वर्मा को विजय घोषित कर दिया गया है। बीजेपी की उम्मीदवार वंदना वर्मा के एमएलसी निर्वाचित घोषित होते ही पार्टी पदाधिकारियों एवं उनके समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। मतगणना के चलते जनपद के बीजेपी नेता एवं पार्टी समर्थक लोग आज सवेरे ही मंडल मुख्यालय पर पहुंच गए थे।