भाकियू ने घेरा कलेक्ट्रेट-बनाया मंच, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
मुजफ्फरनगर। लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की वारदात में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की अभी तक बर्खास्तगी ना किए जाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषणा के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में डेरा डाल दिया है। ट्रैक्टर ट्राली व अन्य संसाधनों के जरिए जिला मुख्यालय पर पहुंचे भाकियू पदाधिकारी कार्यकर्ता व किसान बड़े पैमाने पर कलेक्ट्रेट में आकर डट गए हैं। कचहरी परिसर में काफी बड़े इलाके में लाल रंग के कारपेट बिछाते हुए एक छोटा सा स्टेज भी तैयार कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कचहरी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन की जनपद इकाई की अगुवाई में भाकियू पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचना शुरू कर दिया है। ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जिला मुख्यालय पहुंच रहे भाकियू पदाधिकारी एवं किसान कलेक्ट्रेट में कूच कर रहे हैं। जिलाधिकारी कार्यालय के सामने एक बड़े इलाके में आयोजकों की ओर से किसानों के बैठने के लिये लाल कारपेट बिछाया गया है। इसके अलावा धरना प्रदर्शन के संबोधन के लिए एक छोटा सा स्टेज भी भाकियू की ओर से तैयार कराया गया है। ग्रामीण इलाकों से ट्रैक्टर ट्रालिओं का पहुंचना कलेक्ट्रेट के भीतर अभी तक जारी है।
भाकियू के धरना प्रदर्शन के चलते पुलिस और प्रशासन की ओर से की गई तैयारियों के अंतर्गत महावीर चौक से लेकर कलेक्ट्रेट तक पुलिस फोर्स तैनात की गई है। आमतौर पर प्रकाश चौक को छावनी बना कर राजनीतिक दलों के नेताओं को रोक देने वाली पुलिस किसानों को कलेक्ट्रेट के भीतर तक जाने से नहीं रोक रही है। कलेक्ट्रेट के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस व्यवस्था बनाने तक सीमित दिखाई दे रही है। जिला मुख्यालय के धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नीरज पहलवान के साथ हजारों किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि इसी माह की 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से उठाई गई है। लेकिन अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा की इस मांग को केंद्र सरकार की ओर से पूरा नहीं किया गया है। जिसके चलते संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज मंगलवार को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन के आयोजन का आह्वान किया गया था।