डीएमके सांसद के गोमूत्र बयान पर हंगामा- कमेंट को रिकॉर्ड से हटाया

डीएमके सांसद के गोमूत्र बयान पर हंगामा- कमेंट को रिकॉर्ड से हटाया

नई दिल्ली। उत्तर भारत के हिंदी बेल्ट के राज्यों को गोमूत्र राज्य बताने वाले डीएमके सांसद के बयान को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस दौरान डीएम के सांसद से अपने विवादित बयान को लेकर सदन में माफी मांगने की डिमांड की गई। इस दौरान डीएमके सांसद के विवादित बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के उस बयान को लेकर जमकर हंगामा किया गया है जिसमें सेंथिल कुमार ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत केवल हिंदी बेल्ट के उन राज्यों को जीतने की है जिन्हें हम आमतौर पर गोमूत्र राज्य कहते हैं।

सदन में आज डीएमके सांसद के इस बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ। हालांकि इस दौरान सेंथिल कुमार के इस बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है। इससे पहले सेंथिल कुमार ने मंगलवार को ही अपने विवादित कमेंट को लेकर माफी मांग ली थी। एक्स पर पोस्ट करते हुए सेंथिल ने लिखा था कि हाल के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे पर टिप्पणी करते हुए मैंने जो एक शब्द का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top