लालकिले पर भगवा फहराने के मंत्री के बयान पर विधानसभा में हंगामा

लालकिले पर भगवा फहराने के मंत्री के बयान पर विधानसभा में हंगामा

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने बीजेपी सरकार के मंत्री के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव पेश करते हुए मंत्री से इस्तीफा देने और सरकार से मंत्री को बर्खास्त किये की मांग उठाई। कुछ दिन पहले मंत्री ईश्वराप्पा ने कहा था कि हो सकता है भविष्य में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह भगवा हो जाए।

बुधवार को कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया की ओर से मंत्री के ईश्वराप्पा पर निशाना साधने के बाद हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सिद्धारमैया की ओर से ईश्वराप्पा के खिलाफ कथित तौर पर यह कहने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया कि भविष्य में लाल किले के ऊपर भगवा झंडा फहराया जा सकता है। सिद्धारमैया ने विधानसभा के भीतर लाल किले पर तिरंगे की बजाए भगवा फहराने की बात कहने वाले मंत्री ईश्वराप्पा को कैबिनेट से हटाने की मांग की और कहा कि कर्नाटक के मंत्री के ईश्वराप्पा ने हाल ही में कहा था कि हम लाल किले पर भगवा झंडा फहराएंगे। सिद्धारमैया ने कहा कि लाल किले पर सिर्फ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ही फहराया जाएगा। सिद्धारमैया ने कहा है कि उन्होंने ध्वज देश और संविधान का सम्मान नहीं किया है। जबकि हमारा संविधान कहता है कि सभी नागरिकों को ध्वज और गान का सम्मान करना चाहिए। सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री को अटपटा बयान देने वाले मंत्री को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद ईश्वराप्पा को सरकार में मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top