जहरीली शराब कांड को लेकर विधानसभा में बवाल- विधायकों को बाहर...
नई दिल्ली। जहरीली शराब त्रासदी को लेकर विधानसभा के भीतर बवाल हो गया। जहरीली शराब कांड को लेकर विधायकों द्वारा नारेबाजी करते हुए प्रश्नोत्तर काल स्थगित किए जाने की डिमांड पर विधानसभा स्पीकर ने एआईएडीएमके विधायकों को सदन से बाहर निकलने का आदेश जारी कर दिया है।
बुधवार को तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने वाले एआईएडीएमके विधायकों को सदन से बाहर निकलने का आदेश जारी किया है।
विधानसभा स्पीकर की ओर से विधायकों को सदन से बाहर निकालने के यह आदेश उस वक्त दिए गए, जब एआईएडीएमके विधायकों ने प्रश्नोत्तर काल स्थगित करने की मांग करते हुए कल्लाकुरूचि में हुए जहरीली शराब कांड को लेकर जोरदार नारेबाजी की थी।
स्पीकर की ओर से नारेबाजी कर रहे विधायकों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन जब एआईएडीएमके विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा जारी रखा तो विधानसभा स्पीकर ने उन्हें सदन से बाहर निकलने का आदेश जारी कर दिया।