यूपी निकाय चुनाव- शुद्ध राष्ट्रगान सुनाओ और हमारी वोट पाओ
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे उम्मीदवार मतदाताओं से तरह-तरह के वादे करते हुए उनकी वोट पाने के प्रयास कर रहे हैं। इन वादों में अनेक बात ऐसी भी है जो उम्मीदवारों द्वारा पूरी नहीं की जा सकती है। फिर भी मतदाताओं पर डोरे डालने के लिए हर तरह के पैंतरे अपनाए जा रहे हैं। इस सबके बीच एक मतदाता ने इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवारों को भारी पशोपेश में डाल दिया है। मतदाता का कहना है कि जो भी शुद्ध राष्ट्रगान सुनाएगा वह अपनी वोट उसी उम्मीदवार के पक्ष में देगा। कानपुर देहात के रूरा में रहने वाले मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने अपने घर के बाहर अनोखी अपील का पोस्टर लिखकर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है।
मतदाता का कहना है कि जो भी प्रत्याशी शुद्ध राष्ट्रगान सुना सकेगा वही उम्मीदवार उनका वोट पाने का हकदार होगा। मतदाता की इस अपील के साथ अब अन्य मतदाता भी उनके साथ जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। घर के बाहर लटकाए पोस्टर में मतदाता नवीन कुमार दीक्षित ने लिखा है कि जो शुद्ध राष्ट्रगान सुना सके वही हमारा वोट पाने का हकदार होगा। उन्होंने लिखा है कि नगर पंचायत के मैधावियों का सम्मान किया जाए और नगर पंचायत महोत्सव में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाए। जातिवाद रहित राष्ट्रहित के काम निर्वाचित जनप्रतिनिधि करें।
नगर पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मदिन पर हर स्कूल के 3 बच्चों को चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाए। इंडोर एवं आउटडोर खेलों के लिए मैदान बनवाया जाए और समूचे शहरी क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था की जाय कि कहीं भी मच्छरों को पनपने का मौका नहीं मिले। पर्यावरणीय चित्रकला का आयोजन भी वातावरण को शुद्ध बनाए रखने की दृष्टि से कराया जाना जरूरी है। नवीन कुमार की ओर से की गई इस बड़ी पहल के बाद अब नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य मतदाता भी उनके इस अभियान से जुड़कर अपने-अपने घरों के बाहर इसी तरह के पोस्टर लगा रहे हैं।