up चुनाव में फिर से कैराना भूत का साया-करा दिया प्रत्याशी मेें बदलाव

up चुनाव में फिर से कैराना भूत का साया-करा दिया प्रत्याशी मेें बदलाव

लखनऊ। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में एक बार फिर से कैराना भूत की तरह फिर से सामने आ गया है। समाजवादी पार्टी की ओर से मौजूदा विधायक को टिकट दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए बयान से घिरी समाजवादी पार्टी को उल्टे पांव लौटने पर मजबूर कर दिया। जिसके चलते मौजूदा विधायक के बदले अब उनकी बहन को समाजवादी पार्टी की ओर से टिकट देकर मैदान में उतार दिया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद चौधरी हुकम सिंह की ओर से कैराना विधानसभा क्षेत्र से हिंदुओं के पलायन का मुद्दा जोर-शोर तरीके से उठाया गया था। भाजपा नेता की ओर से उठाया गया पलायन का यह मुद्दा पूरे उत्तर प्रदेश में अपना असर दिखाने में कामयाब रहा था। जिसके चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लगभग सभी सीटों के अलावा उत्तर प्रदेश की अन्य सीटों पर भी भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिली थी और वह उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही थी। अब उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के लिए प्रथम चरण की सीटों में शामिल कैराना विधानसभा सीट पर एक बार फिर से समाजवादी पार्टी की ओर से मौजूदा विधायक नाहिद हसन जो पिछले काफी दिनों से फरार चल रहे थे और अदालत की ओर से भी भगोड़ा घोषित कर दिए गए थे, उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जब विधायक का नाम लिए बगैर कैराना से गैंगस्टर को टिकट दिए जाने का मुद्दा उठाया गया तो शाम को उल्टे पैरों पर आई समाजवादी पार्टी की ओर से पुलिस द्वारा शनिवार को गैंगस्टर के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए विधायक नाहिद हसन के स्थान पर उनकी बहन इकरा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार दिया गया है। जिससे माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में एक बार फिर से कैराना का भूत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर अपना असर दिखाएगा। उधर भारतीय जनता पार्टी कैराना के भूत को समूचे उत्तर प्रदेश में दौड़ाने का समूचा प्रयास करेगी। उल्लेखनीय है कैराना विधायक नाहिद हसन के ऊपर मौजूदा समय में 17 मुकदमे दर्ज है। वर्ष 2016 में हुए पलायन के मामले को लेकर कैराना कांड में नाहिद हसन का नाम सामने आया था। गैंगस्टर के मामले में नाहिद हसन पिछले तकरीबन 1 साल से फरार चल रहे थे। शनिवार को चुनाव की मजबूरी के चलते सामने आये नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। भाजपा के तत्कालीन सांसद हुकम सिंह की ओर से आरोप लगाया गया था कि सपा की सरकार में कैराना के हिंदुओं द्वारा पलायन किया जा रहा है। इससे पहले भी नाहिद हसन को वर्ष 2020 के दौरान एक मुकदमे के सिलसिले में तकरीबन एक माह से भी ज्यादा समय तक जेल में रहना पड़ा था। फरवरी 2021 में नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम बेगम समेत 38 अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। इसी मामले में नाहिद हसन फरार चल रहे थे और अदालत द्वारा भी उसे भगौडा घोषित किया गया था।




Next Story
epmty
epmty
Top