केंद्रीय मंत्री टेनी ने राकेश टिकैत को दो कौड़ी का बताकर कहीं बडी बात

लखनऊ। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को दो कौड़ी का आदमी बताते हुए कहा है कि राकेश टिकैत की रोजी-रोटी विवादों से ही चलती है।
दरअसल सोशल मीडिया पर मंगलवार को एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को दो कौडी का आदमी बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री कहते हैं कि मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं और वह तो कौडी का आदमी है। हमारे साथ सभी लोगों ने देखा है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने अभी तक दो मर्तबा चुनाव लड़ा है और दोनों ही बार उसकी जमानत जप्त हो चुकी है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि जब कोई राकेश टिकैत जैसा व्यक्ति किसी अन्य का विरोध करता है तो उसकी बात का कोई मतलब नहीं होता है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर अपने भीतर की भडास निकाल रहे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी इतने पर ही नहीं रुकते हैं बल्कि वीडियो में कहते दिखाई दे रहे हैं कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की रोजी-रोटी विवादों से ही चलती है।
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत दो कौड़ी का आदमी बना बताने वाले गृह राज्य मंत्री ने दावा किया है कि आज तक मैंने कोई गलत काम नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो कब का है और किस स्थान का है? इस बाबत अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जिस तरह से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, जो गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद किए हुए हैं उनकी बातों का कोई वजूद नहीं मानते हैं।