केंद्रीय मंत्री पशुपति का इस्तीफा- बोले NDA में मेरे साथ हुई नाइंसाफी

केंद्रीय मंत्री पशुपति का इस्तीफा- बोले NDA में मेरे साथ हुई नाइंसाफी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अब खुद तय करूंगा कि मुझे कहां पर जाना है।

मंगलवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देते हुए कहा है कि एनडीए में मेरे साथ बहुत नाइंसाफी हुई है। रालोजबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों को लेकर एनडीए द्वारा सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन मेरी पार्टी को इस सीट बंटवारे में एक भी सीट नहीं दी गई है। मेरी पार्टी को गठबंधन से पूरी तरह इग्नोर किया गया है।

इस बीच जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के संपर्क में है और संभावना जताई जा रही है कि पशुपति पारस आज या कल कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

पशु पति पारस पहले ही हुंकार भरते हुए इस बात को कह चुके हैं कि वह हर हाल में बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से लोकसभा इलेक्शन लड़ेंगे। एनडीए में सीटों के बंटवारे में हाजीपुर की लोकसभा सीट उनके भतीजे चिराग पासवान को मिली है।

epmty
epmty
Top