मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री की हार- सपा के हरेंद्र मलिक ने हराया

मुजफ्फरनगर से केंद्रीय मंत्री की हार- सपा के हरेंद्र मलिक ने हराया

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत लगातार तीसरी बार मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान इलेक्शन हार गए हैं। गठबंधन प्रत्याशी के रूप में सपा कैंडिडेट हरेंद्र मलिक ने दो बार के सांसद डॉक्टर संजीव बालियान को तकरीबन 25000 वोटो से हराया है। हालांकि अभी हार जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

मंगलवार को जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर शुरू हुई वोटो की गिनती का काम तकरीबन पूरा हो गया है। मिल रही खबरों के मुताबिक मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में इलेक्शन लड़ रहे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को इस मर्तबा हार का वरण करना पड़ा है।

गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ने के लिए उतरे सपा प्रत्याशी पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने केंद्रीय राज्य मंत्री को तकरीबन 25000 वोटो से हराकर जीत हासिल की है। मंगलवार की सवेरे से मतगणना स्थल पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान वोटों की गिनती का नतीजा देखकर भारी मन से मतगणना स्थल से अपने समर्थकों के साथ चले गए हैं। हालांकि चुनाव आयोग की ओर से अभी हार जीत को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक दल के तत्कालीन सुप्रीम चौधरी अजीत सिंह को तकरीबन साढ़े छह हजार मतों से हराकर हीरो बने डॉक्टर संजीव बालियान को तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया था। लेकिन इलेक्शन के दौरान राजपूत समाज का विरोध आज मतों की गिनती के दौरान बीजेपी उम्मीदवार को भारी पड़ा हुआ दिखाई दिया है।

वर्ष 2014 एवं वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान खतौली विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर संजीव बालियान को भारी संख्या में वोट हासिल हुए थे। अन्य इलाकों में मिली हार की भरपाई करते हुए खतौली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने वर्ष 2019 में डॉक्टर संजीव बालियान को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। लेकिन लगातार दूसरी बार सांसद बनने के बाद डॉक्टर संजीव बालियान ने खतौली विधानसभा क्षेत्र के विकास के प्रति रुचि नहीं दिखाई।

Next Story
epmty
epmty
Top