BJP प्रत्याशी के तौर पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने भरा पर्चा
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा तीसरी मर्तबा उम्मीदवार बनाए गए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नाम निर्देशन पत्र जिलाधिकारी के पास जमा कराया।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर राजनीति की भारी गहमागहमी का केंद्र बना रहा। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाए गए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पार्टी के अन्य आला नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला चुनाव दफ्तर स्वरूप स्क्वायर से भारी काफिले के साथ कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे।
पुलिस और प्रशासन की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई गई व्यवस्था के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर ही रोक लिया गया था।
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान, मंत्री कपिल देव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट में दाखिल हुए और जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मल्लप्पा बंगारी की अदालत में बनाए गए नामांकन स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने अपने नामांकन जिला अधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से आशवू दिखाई दिए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मोदी सरकार की विकासशील योजनाओं को लेकर एक बार फिर से देश में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।। उन्होंने दावा किया है कि उनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर में कराए गए विकास के काम के चलते मतदाता एक बार फिर से लोकसभा में पहुंचने का मौका देंगे।