चाचा ने भतीजे को चौंकाया-शिवपाल ने औवेसी से की मुलाकात

चाचा ने भतीजे को चौंकाया-शिवपाल ने औवेसी से की मुलाकात

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की आहट होते ही राजनीतिक दलों के नेताओं के मेलमिलाप का सिलसिला शुरू हो गया है। एक नेता को उसके साथ आने के बाद कहते हुए अन्य दलों के साथ बातचीत कर उनके हाथ मिलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जानकारी मिल रही है चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा का हिस्सा होगी। उधर चाचा शिवपाल ने भतीजे अखिलेश को चौंकाते हुए ओवैसी से मुलाकात कर सभी को चौंका दिया है।

वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपने तीर तरकस उठाकर एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। छोटे दल बड़ों के साथ बातचीत करते हुए आपस में ही हाथ मिलाने में लग गए हैं, जिससे भाव ना देने वाले बड़े दलों को छोटे राजनैतिक संगठनों की गतिविधियों से झटका सा लग रहा है। बताया जा रहा है कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की ओर से बनाए गए भागीदारी संकल्प मोर्चा का चंद्रशेखर आजाद की अगुवाई वाली आजाद समाज पार्टी इन चुनावों में हिस्सा होगी। दोनों नेताओं की बातचीत में एक दूसरे के साथ आने की सहमति बन गई है। अगले कुछ दिनों के भीतर ही दोनों नेता एक साथ आने की घोषणा करेंगे।

इस बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा का कुनबा और अधिक बढ़ाने के लिए ओमप्रकाश राजभर और एआईएआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी प्रगतिशील समाज पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव और ओवैसी की मुलाकात अखिलेश यादव के लिए एक झटका है। अगर दोनों के बीच समझौता हो जाता है तो सपा के वोट बैंक में सेंध लगना निश्चित माना जा रहा है। इस सिलसिले में असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार की रात शिवपाल यादव के आवास पर पहुंचते हुए उनसे मुलाकात की है। हालांकि दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है, लेकिन माना जा रहा है कि शिवपाल यादव को संकल्प भागीदारी मोर्चे में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है। अभी शिवपाल यादव ने मोर्चे में शामिल होने की बाबत अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। हालांकि इस साल फरवरी माह में ओवैसी व शिवपाल यादव आजमगढ़ में हुए एक विवाह समारोह में अलग से घंटे भर मुलाकात कर चुके हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top