मंच पर चाचा भतीजे का मिलन- शिवपाल के अखिलेश ने छुए पैर और बोले,,
मैनपुरी। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के जरिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव लंबे समय बाद एक साथ मंच पर जब दिखाई दिए तो भतीजे अखिलेश ने मंच पर चाचा शिवपाल के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान चाचा शिवपाल ने जनसभा में आए लोगों से कहा कि आपके आदेश पर हम एक हो गए हैं। अब बस बहू को जिता देना।
रविवार को मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव की जीत के लिए सपा की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है। इसी प्रयास को सफल बनाने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डिंपल यादव के साथ सैफई पहुंचकर शिवपाल सिंह यादव से उनके घर भेंट की थी।
रविवार को जब चाचा भतीजे सैफई के स्कूल में चुनावी सभा के लिये बनाये गये मंच पर एक साथ दिखाई दिए तो लोगों के चेहरे खिल उठे। लंबे समय बाद मंच पर अखिलेश और शिवपाल सिंह यादव के एक साथ दिखाई देने पर इटावा के लोग भी प्रसन्न दिखाई दिए हैं । सैफई के एसएस मेमोरियल स्कूल में आयोजित किये गये समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जब अखिलेश यादव के साथ शिवपाल सिंह यादव मंच पर बैठे तो भतीजे अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके आदेश पर परिवार पूरी तरह से अब एक मंच पर आ गया है। आपके ऊपर अब इस बात की जिम्मेदारी है कि भारी मतों से बहू को जिताकर लोकसभा के भीतर भेज देना।