चुनावी हार को नहीं पचा पा रही कांग्रेस ने की रिकाउंटिंग की मांग

चुनावी हार को नहीं पचा पा रही कांग्रेस ने की रिकाउंटिंग की मांग

पानीपत। हरियाणा विधानसभा चुनाव में तमाम अनुमानों के विपरीत मिली हार को नहीं पचाने को तैयार कांग्रेस की ओर से अब 20 विधानसभा सीटों पर रिकाउंटिंग की डिमांड उठाई गई है। इस बाबत इलेक्शन कमीशन को कांग्रेस की ओर से एक चिट्ठी भी भेजी गई है।

शनिवार को कांग्रेस की ओर से हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर नारनौल, करनाल, डबवाली, रेवाड़ी, होडल, कालका, इंद्री, बड़खल, नलवा, रानिया, पटौदी, पलवल बल्लभगढ़, बरवाला, उचाना कलां, घरौंडा, कोसली और बादशाहपुर आदि सीटों पर रिकाउंटिंग करने की डिमांड उठाई गई है।

कांग्रेस ने EVM की बैटरी 90 फ़ीसदी से भी ज्यादा चार्ज होने पर सवाल होते होते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ किए जाने का संदेह जताया है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की ओर से पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गया था कि हरियाणा के चुनाव नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित है और हम तो यहां तक कहेंगे कि यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है, क्योंकि जिस तरह की शिकायतें लगातार आ रही है उससे EVM की बैटरी 99% तक होने को लेकर संदेह पैदा हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top