जिलाध्यक्ष का अल्टीमेटम- प्रशासन के अधिकारी कोई भी गड़बड करने की न सोचें
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में पहले चरण में मतदान हो गया। अब 10 मार्च को गिनती होनी है कि किसके पाले में कितनी वोट है। इसी क्रम में रालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने अपने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के संग मीटिंग की। उन्होंने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि प्रशासन के अधिकारी कोई भी गड़बड़ करने की न सोचें।
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की व संचालन अंकित सहरावत ने किया आज की बैठक में मुजफ्फरनगर जिले की सभी 6 विधानसभाओं की 10 मार्च को होने वाली मतगणना की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में अपने विचार रखते हुए रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा रालोद का प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशियों को मजबूती देने के लिए मतगणना स्थल के आस-पास मौजूद रहेंगे। 10 मार्च को मुजफ्फरनगर जिले की सभी विधानसभाओ से 50,000 से अधिक रालोद के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुजफ्फरनगर जिले में मौजूद रहेंगे और साथ ही रालोद जिलाध्यक्ष ने प्रशासन को चेताते हुये कहा की प्रशासन के अधिकारी कोई भी गड़बड़ करने की न सोचें। राष्ट्रीय लोकदल चुनावी मतगणना निष्पक्ष चाहता है। कोई भी हेरा-फेरी बर्दाश्त नही की जायेगी।
आज की बैठक में मुख्य रूप से रालोद ज़िलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, सौरभ स्वरूप, कृष्णपाल राठी, मास्टर राजपाल सिंह, कमल गौतम, अंकित सहरावत, धर्मेंद्र तोमर, पंकज राठी, माधोराम शास्त्री, मनोज शर्मा, अनुपमा चौधरी, विकुल राठी, के.पी. सिंह, राजपाल मास्टर, सरदार मेहर सिंह, जिला पंचायत सदस्य मोमिन जौला, अंकित बालियान, युनुस चौधरी, बालिन्द्र मौर्य, पराग चौधरी, विकास कादियान, संजय प्रधान, चौधरी उधमसिंह मंत्री, विनोद मेघाखेड़ी, संजीव कुमार, एड. चन्द्रवीर, राजू वाल्मीकि, राजू आढ़ती, गौरव मांडी, सतबीर वर्मा, आदेश तोमर, उदयवीर मास्टर, नसीम राणा आदि सैकड़ों रालोद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।