घोषणा पत्र में उद्धव का बड़ा वादा- रद्द कर दूंगा अदानी का प्रोजेक्ट
मुंबई। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए शिवसेना उद्धव के घोषणा पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बड़ा वादा करते हुए कहा गया है कि सरकार के सत्ता में आते ही धारावी पुनर्विकास परियोजना के प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया जाएगा, क्योंकि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से मुंबई पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना उद्धव के सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने पार्टी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए स्टूडेंट को मुफ्त शिक्षा एवं आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को स्थिर करने का आश्वासन दिया है।
बृहस्पतिवार को जारी किए गए शिवसेना उद्धव के इस घोषणा पत्र की सबसे बड़ी बात यह रही है कि उद्धव ठाकरे ने अपने घोषणा पत्र में अदानी समूह को दिए गए धारावी पुनर्विकास परियोजना को भी रद्द करने का वायदा राज्य के लोगों से किया है।
उद्धव ठाकरे का कहना है कि ज्यादातर चुनावी वादे विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के घोषणा पत्र का हिस्सा है, लेकिन कुछ बिंदु ऐसे हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी वाला महा विकास अघाड़ी गठबंधन 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र भी जारी करेगा।