बोले उद्धव- जिन्होंने हमें खत्म करने की कोशिश कि उनके साथ कैसे....

बोले उद्धव- जिन्होंने हमें खत्म करने की कोशिश कि उनके साथ कैसे....

मुंबई। शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शिवसेना उद्धव के सुप्रीमों एवं महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि आत्मविश्वास और अहंकार में बहुत अंतर है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अहंकार है।

बृहस्पतिवार को बालासाहेब द्वारा महाराष्ट्र में स्थापित की गई शिवसेना के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शिवसेना उद्धव के नेता एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री इस बात को कह रहे हैं कि हमें मुसलमानों का वोट मिला है। मैं कहता हूं हां बीजेपी को मुसलमानों का वोट मिला है। लेकिन मुझे हिंदुओं के वोटो के साथ मुसलमानों के वोट भी प्राप्त हुए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे ने कहा कि आत्मविश्वास और अहंकार में बहुत अंतर होता है, परंतु प्रधानमंत्री के अंदर आत्मविश्वास के बजाय अहंकार भरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए शिवसेना सुप्रीमो ने कहा है कि मैं प्रधानमंत्री को आमंत्रण देता हूं कि वह विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे और उनके साथ में भी इलेक्शन लड़ने के लिए मैदान में उतरता हूं।

भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की अटकलें को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि लोग गली चौराहों पर इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि मैं एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ जा रहा हूं? उन्होंने खुद ही सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि क्या मुझे जाना चाहिए? नहीं. उन्होंने कहा है कि जिन्होंने हमें पूरी तरह खत्म करने की कोशिश की है उनके साथ में कैसे जा सकता हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top